चंबा के खादी भंडार की पांच दुकानों में आग, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 11:31 AM (IST)

चंबा : प्रदेश के चंबा जिले से सोमवार को एक बुरी खबर सामने आई है। चंबा के डलहौजी के गांधी चौक स्थित खादी भंडार की पांच दुकानों में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। लोगों ने दुकान में आग लगी देखी और तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दुकानों में आग लगने से करीब 3 लाख कर नुकसान हुआ है। एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि शहर के गांधी चौक पर इंदर वीर सिंह (बिट्टू), विनय कुमार महाजन व रविंद्र गुप्ता खादी भंडार व दुकानों के मालिक थे। रविवार शाम वे खादी भंडार बंद करके गए थे। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे खादी भंडार की पांच दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दल को सूचना दी। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। हालांकि तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News