पंखे बनाने वाली कंपनी में लगी आग, करोड़ो का नुकसान, मजदूरों के फंसे होने की आशंका

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 12:20 PM (IST)

बद्दी : हिमाचल प्रदेश में एक और आग लगने का मामला सामने आया है। इस बार आग प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में स्थित पंखे बनाने वाली एक कंपनी में लगी है। आग के कारण करोड़ों रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में कुछ मजदूर अभी भी फसे हुए हैं। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार बद्दी में यस फैन एंड एप्लायंसेज कंपनी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। कंपनी में तैयार हजारों पंखे आग की भेंट चढ़ चुके हैं। कंपनी का करीब 200 मीटर क्षेत्र में फैला भवन पूरी तरह से आग की चपेट में है। कंपनी में सुबह आठ बजे से शिफ्ट शुरू होती थी, और यह आग करीब सात बजे लग गई थी। कुछ मजदूरों के भी अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News