बिजली उपकरण की दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Monday, Nov 01, 2021 - 02:39 PM (IST)

ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी में एक बिजली उपकरण की दुकान में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी से चार किलोमीटर दूर चलाली में सड़क किनारे एमएस ट्रेडिंग कंपनी नाम की इलेक्ट्रिकल की दुकान के अंदर से धुंआ निकलने लगा तो साथ ही ठहरे किरायेदारों ने इस बारे दुकान मालिक को सूचना दी। 

दुकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचा और फायर बिग्रेड को सूचना दी। अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया और दुकान के अंदर रखे कुछ सामान को भी सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत ये रही है कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया नहीं तो साथ ही तीन अन्य दुकानें, गोदाम और खड़ी कार भी जलकर राख हो जाती। उधर, दुकान के मालिक अरमिल कुमार ने बताया कि आग से दुकान का आधे से ज्यादा सामान जल गया है और करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। देहरा थाना के एएसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 
 

Content Writer

prashant sharma