Electric Subdivision में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुक्सान

Tuesday, Jul 04, 2017 - 01:08 AM (IST)

हमीरपुर: विद्युत उपमंडल टौणी देवी में सोमवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे ट्रांसफार्मरों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि अगर थोड़ी भी देर होती तो पूरा टौणी देवी बाजार आग की भेंट चढ़ जाता। अभी तक आग के कारणों का तो पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि विद्युत तारों में हुई स्पार्किंग से उठी चिंगारियां के कारण ट्रांसफार्मरों के तेल में आग लग गई तथा देखते ही देखते 2-3 ट्रांसफार्मर आग की भेंट चढ़ गए। यह तो शुक्र था कि विद्युत उपमंडल में तैनात कर्मचारी ने तुरंत विद्युत सप्लाई बंद कर दी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। 

ट्रांसफार्मरों की कीमत करोड़ों में
जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मरों की कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। विद्युत उपमंडल में लगी आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी व कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने 2 घंटे के बाद काबू पाया। मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे विद्युत बोर्ड हमीरपुर मंडल के अधिशासी अभियंता अशोक शर्मा का कहना है कि आगजनी की घटना में 2 ट्रांसफार्मर जल गए हैं तथा अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है।  विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से टौणी देवी क्षेत्र में सैंकड़ों गांवों में 3 से 4 दिनों तक ब्लैक आऊट रहने वाला है।