कूड़े में लगी आग ने मचाई तबाही, 2 मोटरसाइकिल व स्कूटी जलकर राख

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 04:36 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू में जहां कूड़े की समस्या लोगों को परेशान कर रही है वहीं रात के समय इस कूड़े को आग के हवाले किया जा रहा है। कूड़े में लगी आग से उठने वाले धुएं से जहां स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं अब कूड़े की आग ने नुक्सान करना भी शुरू कर दिया है। गत देर रात सरवरी में कूड़े से लगी आग के कारण 2 मोटरसाइकिल और स्कूटी आग की भेंट चढ़ गए। इस घटना में मोटरसाइकिल व स्कूटी मालिक को हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सरवरी में देर रात किसी ने कूड़े में आग लगा दी, जिस कारण वहां पार्क किए गए मोटरसाइकिल व स्कूटी में आग की चपेट में आ गए।
PunjabKesari, Burn Vehicle Image

पूरी रात उठता रहा धुआं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों ने झेली परेशानी

वहीं स्थानीय लोगों ने भी कूंड़े में आग लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है। स्थानीय निवासी असलम व राम सिंह का कहना है कि कूड़े में लगी आग के कारण पूरी रात धुआं उठता रहा और घरों में सोए छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आए दिन में कूड़े में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन नगर परिषद कुल्लूू अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है, ऐसे में जिला प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द शरारती तत्वों का पता लगाया जाए जो कूड़े में आग लगा रहे हैं। वहीं इस समस्या का भी समाधान किया जाए।
PunjabKesari, Dirt Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News