बिलासपुर के पंतेहड़ा में आग की भेंट चढ़ीं गऊशालाएं, 4 परिवारों को लाखों का नुक्सान

Sunday, May 31, 2020 - 10:13 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के तहत पंतेहड़ा गांव में रविवार को 4 परिवारों की गऊशालाएं जलकर राख हो गईं। जानकारी के अनुसार पंतेहड़ा गांव में रविवार को 4 परिवारों की गऊशालाओं में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए लेकिन भयंकर आग से देखते ही देखते 4 परिवारों की गऊशालाएं जल कर राख हो गईं। घटना के दौरान मवेशियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था लेकिन गऊशालाओं के भीतर रखी घास व तूड़ी जलकर राख हो गई।

पंचायत प्रधान शीतल भारद्वाज ने बताया कि आग लगने के बारे में एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा को भी सूचित कर दिया गया था, जिस पर वह पटवारी व फील्ड कानूनगो के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नुक्सान का आकलन किया। वहीं सूचना मिलते ही एसडीएम शशिपाल शर्मा भी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर प्रति परिवार 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की।

Vijay