सेऊबाग में भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ा मकान, लाखों रुपए का नुक्सान

Saturday, Jan 09, 2021 - 08:25 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 6 किलोमीटर दूर सेऊबाग में एक मकान में शनिवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे पहले लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन अग्निशमन वाहन पहुंचने से लोगों ने राहत पाई। इस घटना में मकान को राख होने से बचाया न जा सका। इधर, घटना को लेकर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, ऐसे में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

जानकारी के अनुसार सेऊबाग में अतुल भागीरथ के मकान में आग लग गई। अफरा-तफरी के बीच लोगों की भीड़ जुटी और सभी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु मकान को बचाया न जा सका और मकान के भीतर रखा सामान भी जल गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। कुल्लू के अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि आग को काबू कर लिया गया है। इस घटना में नुक्सान का आकलन किया जा रहा है तथा यह नुक्सान लाखों में हुआ है।

Vijay