Chamba: सुरंगानी की NHPC कलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 8 क्वार्टर जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 04:10 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): चम्बा जिला के अंतर्गत आते सुरंगानी की ग्राम पंचायत ब्याणा के एनएचपीसी कालोनी में शनिवार देर रात अग्निकांड में लाखों की संपदा राख हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। एनएचपीसी के फायर कर्मियों ने मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कालोनी के 8 क्वार्टर जलकर राख हो गए। आग इतनी तेज गति से फैली कि कालोनी में क्वार्टर में रहने वाले लोग सिर्फ परिवार को ही बचा सके। लोगों ने हालांकि समान को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे पूरी तरह से असफल रहे।
3 सिलैंडर भी हुए ब्लास्ट
कालोनी के जिस भाग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी उसके साथ ही किचन में रखा सिलैंडर ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद डर के मारे लोग सहम गए तथा सामान को न बचाकर खुद को सुरक्षित करने में ही भलाई समझी। आग एक के बाद एक क्वार्टर तक पहुंच गई, जिसके बाद 2 और सिलैंडर भी ब्लास्ट हुए। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को सभी लोग अपनी ड्यूटी के बाद वापस क्वार्टर पहुंच गए थे। क्वार्टर काफी पुराने थे। लकड़ी व टीन के शैड होने के कारण आग लगातार बढ़ती गई। रात को आग लगने की सूचना के बाद एनएचपीसी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। आग लगने के कारण क्वार्टरों में रखे गए टीवी, फ्रिज, बिस्तर समेत अन्य खाद्य पदार्थ पूरी तरह से नष्ट हो गए।
एनएचपीसी फील्ड होस्टल में ठहराए प्रभावित परिवार
रात को अग्निकांड के बाद प्रभावित परिवारों को एनएचपीसी फील्ड होस्टल में ठहराया गया, जिसके बाद उनके लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया। आग लगने के अंदेशे के चलते एनएचपीसी ने पहले ही अपने स्तर पर फायर स्टेशन का प्रबंध किया हुआ था, ताकि इस प्रकार से आग की किसी भी घटना पर काबू पाया जा सके। एनएचपीसी के क्वाटर में लोग काफी लंबे समय से नौकरी के सिलसिले में परिवार के साथ रह रहे थे। अगर फायर कर्मियों ने मुस्तैदी से कार्य न किया होता तो आग से अन्य कालोनियोें में भी नुक्सान हो सकता था।
नुक्सान का किया जा रहा आकलन : डीजीएम
उधर, एनएचपीसी के डीजीएम चतर रंजन शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरूआती जांच में पाया गया है कि शायद हीटर लगाया हुआ था जिसके कारण शाॅर्ट सर्किट हुआ है। 3 परिवार क्वार्टर में रह रहे थे, जिन्हें सामान के साथ सुरक्षित किया गया है तथा उनके रहने का प्रबंध किया गया है। क्वार्टर के कुछ लोग छुट्टी पर गए हुए हैं जिनके सामान के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here