मधुवाड़ में तारकोल प्लांट में भड़की आग, 16 लाख रुपए का नुक्सान

Thursday, Jul 01, 2021 - 09:33 PM (IST)

तीसा (ब्यूरो): चम्बा-तीसा मार्ग पर मधुवाड़ के निकट एक तारकोल प्लांट में अचानक आग लग गई। वीरवार दोपहर करीब 3 बजे आग की लपटों को देख क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भयानक रूप ले चुकी आग पर काबू पाना मुश्किल था। लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद खुशनगरी से अग्निशमन की गाड़ी मधुवाड़ स्थित तारकोल प्लांट पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग की लपटों से प्लांट का हॉट टैंक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ 16 तारकोल के ड्रम, प्लांट में लगी मोटरें व पैनल सहित अन्य सामान भी जल गया है।

उधर, तहसीलदार तीसा प्रकाश चंद का कहना है कि कंपनी के आकलन के अनुसार आग से करीब 16 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। आग के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है। वहीं कंपनी के पार्टनर अब्दुल मजीद खान का कहना है कि यह आग शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई है। प्लांट में गर्म करते वक्त कुछ तारकोल डंगे से नीचे गिर गई थी, उसी तारकोल में किसी ने आग लगा दी जिससे यह आग प्लांट में फैल गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

Content Writer

Vijay