बद्दी में दवा कंपनी के सर्विस एरिया में लगी आग, 5 लाख का नुक्सान

Tuesday, Dec 29, 2020 - 11:31 PM (IST)

मानपुरा (ब्यूरो): बद्दी में वैक्सीन बनाने वाले पनेशिया बायोटैक कंपनी के सर्विस एरिया में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। आग बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार बद्दी में वैक्सीन बनाने वाली पनेशिया बायोटैक के सर्विस एरिया में सुबह साढ़े 11 बजे अचानक आग लग लग गई। आग लगते ही कंपनी ने अपने फायर टैंडर से आग बुझानी शुरू की लेकिन आग को फैलता देख कंपनी के  संचालकों ने फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया।

सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में 2 वाहनों के साथ विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में एयर हैंडलिंग यूनिट की मशीनरी जल गई है। कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग से 5 लाख रुपए की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। आग को फैलता देख कर वर्धमान से भी फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था। कंपनी के सचालकों का कहना है कि आग से हुए नुक्सान की जांच की जा रही है।

Vijay