Chamba: मकान में लगी आग, सामान और नकदी राख

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:27 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): उपमंडल भरमौर की औरा पंचायत के थला गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई। इससे घर के भीतर रखा सामान व फर्नीचर जल गया है। इसके अलावा कुछ नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। इससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्निकांड के समय परिवार के सदस्य घर से बाहर थे। सोमवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे विशम्बर दास पुत्र हिरदा राम के घर में अचानक आग लग गई। गांव में ही एक महिला का देहांत हुआ था और ग्रामीण उसके अंतिम संस्कार में गए थे।
इस बीच विशम्बर दास के मकान से उठ रहे धुएं को किसी ने देखा। शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने पानी-मिट्टी फैंककर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा काफी सामान व नकदी जल चुकी थी।

उधर, पंचायत के पूर्व उपप्रधान शिव दत्त ने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को अवगत करवा दिया है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से प्रभावित को हरसंभव मदद की गुहार लगाई है ताकि गरीब परिवार को राहत मिल सके। तहसीलदार तेज राम ने कहा कि सूचना मिलते ही नुक्सान का आकलन करने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा गया था। आकलन की रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News