BSL Power Project के 400 केवी स्विच यार्ड में लगी आग, पंजाब और हरियाणा विद्युत आपूर्ति ठप्प

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 11:39 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): बीएसएल विद्युत परियोजना के सलापड़ स्थित 400 केवी स्विच यार्ड में आग लगने से पावर हाऊस की 2 टरबाइनें बंद हो गई हैं जिससे पंजाब के राजपुरा और हरियाणा के पंचकूला को जा रही 400 केवी बिजली लाइन की आपूर्ति भी ठप्प हो गई। वीरवार शाम को बीएसएल परियोजना की 3 टरबाइनें रूटीन से चल रही थीं कि अचानक शाम ककरीब 6 बजे सलापड़ स्थित 400 केवी के स्विच यार्ड में आग लग गई। आग बुझाने के लिए सलापड़ स्थित बीबीएमबी फायर स्टेशन में चालक नियुक्त नहीं था, जिस कारण एनटीपीसी कोल डैम और सुंदरनगर बीबीएमबी कालोनी से अग्निशमन वाहन भेजा गया और करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

सुंदरनगर के मुख्य अभियंता बीएस नारा, वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता आरडी साबा और डीएच सलापड़ के एसई बीएस टक मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता बीएस नारा ने कहा कि 3 अग्निशमन वाहनों से आग पर काबू पा लिया है। सर्वप्रथम चंडीगढ़ से बिजली को कट करवाया गया। आग लगने से 2 टरबाइनें बंद पड़ गई हैं जिससे बाहरी राज्यों को की जा रही बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News