मंडी के नलौण में आग का तांडव, एक साथ 3 मकान जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:47 PM (IST)

मंडी/बालीचौकी (ब्यूरो): मंडी जिले के तहत तहसील मुख्यालय बालीचौकी के साथ लगते गांव नलौण में आग लगने से 3 मकान जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। लकड़ी के व स्लेटपोश होने के कारण आग ने तीनों घरों को चंद मिनटों में ही अपनी चपेट में लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार लगभग 3 बजे हेमराज पुत्र सुंदर सिंह के घर से लोगों ने धुआं निकलता देखा और जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग ने दूसरे मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना में महंत सिंह व पन्ना लाल के अलावा हेम सिंह का 4 कमरों का मकान राख हो गया है। घटना के समय परिवार के सदस्य मनरेगा कार्य में गए हुए थे जबकि कुछ सदस्य बाहर गए हुए थे, जिस कारण आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सूचना मिलते ही अग्निशमन बंजार व लारजी से गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई थीं लेकिन तब तक आग ने तीनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। नायब तहसीलदार भरत चंद ने बताया कि इस घटना में काफी नुक्सान हुआ है। हलका पटवारी मौके पर पहुंच कर नुक्सान का आकलन कर रहे हैं और पीड़ितों को उचित सहायता प्रदान की जाएगी। बालीचौकी पंचायत प्रधान दिले राम ने बताया कि सभी पीड़ित परिवार गरीब व दलित परिवार से संबंध रखते हैं, इसलिए इनकी सहायता के लिए सरकार से उचित सहायता प्रदान करने की मांग की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News