चम्बा: सलूणी के प्रियूंगल में आग की भेंट चढ़े 2 मकान, 20 मवेशी जिंदा जले

Thursday, Jan 04, 2024 - 04:40 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल के अंतिम छोर पर स्थित भांदल पंचायत के गांव प्रियूंगल में 2 लकड़ीनुमा मकान व गऊशाला जलकर राख हो गए। इसके अलावा भेड़-बकरियाें सहित 20 मवेशी जिंदा जल गए हैं। इससे प्रभावित परिवारों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। वीरवार को सुनीच कुमार पुत्र चतर सिंह व पृथ्वी राज पुत्र ज्ञान चंद के लकड़ीनुमा मकानों में अचानक आग लग गई। इन मकानों में मवेशी भी बंधे थे। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और 2 मकानों को राख के ढेर में तबदील कर दिया। घटना में सुनीच कुमार के 2 बैल, 2 गाय, 12 बकरियां और एक भेड़ व पृथ्वी राज के 2 बैल और एक गाय की जलने से मौत हुई है। मकान में खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान भी जल गया है। इससे प्रभावितों को अपने परिवार के पालन-पोषण की चिंता सताने लगी है। 

भांदल पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा को दूरभाष के माध्यम से घटना की सूचना दी गई। इसके बाद एसडीएम सलूणी ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अग्निशमन सलूणी की चैक पोस्ट के जवानों को तुरंत घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए। जब तक अग्निशमन की गाड़ी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सब कुछ राख हो चुका था। हालांकि उसके साथ लगते अन्य मकानों को जलने से बचा लिया गया। 

एसडीएम सलूणी, तहसीलदार सलूणी विनोद कुमार टंडन और संबंधित क्षेत्र के पटवारी संघर्ष पठानिया भी मौके पर पहुंचे और नुक्सान का जायजा लिया, साथ ही प्रभावितों को फौरी राहत राशि प्रदान की और उनके ठहरने से लेकर खान-पान की व्यवस्था की गई। स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेश कुमार भी प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने पंचायत की ओर से आर्थिक मदद के साथ खाद्य सामग्री की व्यवस्था की। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने बताया कि प्रियूंगल गांव में अग्निकांड से 2 मकान जले हैं। इसके अलावा 7 मवेशियों व 13 भेड़-बकरियां के जलने की सूचना है। प्रशासन की ओर से प्रभावित दोनों परिवारों को 10-10 हजार रुपए राहत राशि प्रदान कर दी है और हरसंभव सहायता नियम के तहत की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay