शिलाई के सिधोटी गांव में भीषण अग्निकांड, राख के ढेर में तबदील हुए 2 आशियाने

Tuesday, Jan 23, 2024 - 09:22 PM (IST)

शिलाई (नाहन) (आशु): निर्वाचन क्षेत्र शिलाई की ग्राम पंचायत पनोग के सिधोटी गांव में सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि 2 रिहायशी मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए। गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन मकान पूरी तरह से आग की चपेट में आने के कारण मकान मालिकों को लाखों रुपए की हानि जरूर हुई है। 

जानकारी के अनुसार सिधोटी गांव में सबसे पहले रमेश चंद पुत्र नैन सिंह के मकान में रात करीब 1 बजे आग लग गई, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना में जहां रमेश का मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया तो वहीं उसके मकान के साथ स्थित बस्ती राम का मकान भी आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते दोनों मकानों में आग लग गई। हालांकि ग्रामीणों की मदद से ओबरे में बंधे पशुओं और मकान में रह रहे लोगों को बाहर निकाल लिया गया। चूंकि ये दोनों ही मकान गांव के बीचोंबीच स्थित थे, लिहाजा गांव में आग फैलने का खतरा बन गया था। हालांकि ग्रामीणों की सहायता से समय रहते आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक ये दोनों मकान जलकर राख हो चुके थे। घटना में दोनों मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे पीड़ितों को लाखों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा है।

पीड़ित रमेश चंद के मकान की अनुमानित लागत 30 लाख रुपए आंकी गई है जबकि बस्ती राम के मकान की अनुमानित लागत 12 लाख रुपए बताई गई है। एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित रमेश कुमार को 8000 और बस्ती राम को 4000 रुपए की फौरी सहायता प्रदान की गई है। वहीं नुक्सान की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay