सेचू जंगल में दो दिनों से लगी आग, काबू पाने के लिए ग्रामीण दे रहे विभाग का साथ

Wednesday, Oct 21, 2020 - 01:42 PM (IST)

पांगी (वीरू राणा): जनजातीय क्षेत्र पांगी में काफी समय से बारिश न होने के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। अभी तक वन विभाग की टीम तीन जंगलों की आग पर काबू पाने में सफल हुई है। बीते दिनों अब सेचू व चसक के जंगल में आग लगी है। आग के कारण जंगला का करीब दस हक्टियर हिस्सा राख हो गया है। वन विभाग की टीम को घटना की सूचना मिलते ही वन रक्षक की अगुवाई में टीम आग पर काबू पाने में जुट गई है। विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर भरपूर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक चसक व सेचू नाला के बीच पड़ने वाले जंगल में बीते दो दिनों से आग लगी है। जिससे विभाग को काफी नुक्सान हुआ है। विभाग की मानें तो पांगी में काफी समय से बारिश न होने के कारण आग लगने वाली घटनाएं पेश आ रही है। फिलहाल विभाग की टीम व स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए जंगल में बड़े-बड़े नालियां बनाई गई है। जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है। उधर डीएफओ किलाड़ कुलदीप जंबाल ने बताया कि विभाग को इस घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त जंगल में लगी आग पर काबू पाने में चसक व सेचू नाला के ग्रामीण काफी सहायोग दे रहे हैं।

Jinesh Kumar