फायर सीजन में प्रदेश सरकार ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी

Tuesday, Apr 24, 2018 - 02:26 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद):फायर सीजन में प्रदेश सरकार ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। आगामी तीन महीने तक अब फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा और किसी आपातकालीन स्थिति में ही अवकाश संभव है।सरकार ने आगजनी से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हमीरपुर अग्निशमन विभाग ने भी फायर सीजन को लेकर कमर कस ली है। फायर सीजन में आग से बचाव के चलते अब अब वनों की चैकसी दिन-रात रहेगी। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दल बल के साथ मौके पर पहुंच जाएगी। आगजनी के नुकसान को कम करने के लिए दिन-रात विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी। क्योंकि प्रदेश सरकार ने विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि आगजनी से निपटने के लिए तत्परता दिखाएं, ताकि कम से कम नुकसान हो। 

पिछले साल भी अधिक संख्या में जंगल राख हुए थे
हमीरपुर फायर आफिसर राजेन्द्र सिंह चैधरी ने बताया कि पिछले साल भी अधिक संख्या में जंगल राख हुए थे और हमीरपुर में भी जंगल आग की चपेट में आए है।  गौरतलब है कि अप्रैल से लेकर जुलाई तक फायर सीजन रहता है और इस दौरान आगजनी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं। जंगलों की आग पर काबू पाना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है। कई लोग घासनियों में आग लगा देते हैं। बाद में यही आग पूरे जंगल को तबाह कर देती है। आगजनी की घटनाओं में हर साल करोड़ों रुपए की वन संपदा राख हो रही है।

kirti