अग्निशमन विभाग ने नैना देवी क्षेत्र का निरीक्षण किया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 02:08 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में 17 अक्टूबर से माता जी के शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर अग्निशमन विभाग ने भी श्री नैना देवी क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रबंधों का जायजा लिया। अग्निशमन बिलासपुर के प्रभारी सुभाष मिश्रा की अगुवाई में टीम श्री नैना देवी पहुंची और मेला के दौरान किसी प्रकार की आगजनी घटना ना हो इसका जायजा लिया गया। उन्होंने दुकानों को, लंगर भवन को, मंदिर में तैनात की गई अग्निशमन यंत्रों को चेक किया और कर्मचारियों को इन्हें चलाने के बारे में भी जानकारी दी। अग्निशमन प्रभारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि मेला के दृष्टिगत उनका यह दौरा है जिसके तहत श्री नैना देवी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना ना हो और यहां पर व्यापक प्रबंध किए जा सके। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वह अपने दुकानों में अग्निशमन यंत्र लगाकर रखें ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में निपटा जा सके। उनके साथ आए कर्मचारियों ने मंदिर और लंगर भवन में तैनात सभी अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण भी किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News