नाहन के गुन्नुघाट में ज्वलनशील पदार्थ से भरे गोदाम में लगी आग, लाखों का नुक्सान

Thursday, Feb 29, 2024 - 10:53 PM (IST)

नाहन (चंद्र): जिला मुख्यालय एवं शहर के गुन्नुघाट में गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन गोदाम मालिक का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। उधर, एसडीएम सलीम आजम भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद अचानक ज्वलनशील पदार्थ से भरा गोदाम पूरी तरह जलकर स्वाह हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। दमकल विभाग की टीम आग से हुए नुक्सान के आकलन में जुटी है। 

अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम 5 मिनट के भीतर ही फायर टैंडर लेकर मौके पर पहुंची। फायर ऑफिसर चंद्रवीर की अगुवाई में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने 3 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद कैमिकल में भड़की आग पर काबू पाया। गोदाम में भारी मात्रा में फैविकोल व वार्निश सहित अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों में गिना जाने वाला सोल्यूशन पाया गया। 

गौरतलब है कि हाल ही में बद्दी में हुए भयंकर अग्निकांड के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी कड़ी चेतावनी जारी की थी। बावजूद इसके शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थों से भरे इस गोदाम पर सवालिया निशान लग रहे हैं। आग बुझाने के दौरान गोदाम में लगातार विस्फोट भी हो रहे थे। एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के बीच गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ बिना अग्निरोधी यंत्रों के रखे जाने को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay