आग की लपटों में घिरा ऐतिहासिक रानीताल गार्डन, लोगों की अटकी सांसें

Friday, May 11, 2018 - 04:20 PM (IST)

नाहन(सतीश):ऐतिहासिक रानीताल गार्डन की बारादरी में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसके चलते रानीताल तालाब में चलने वाली एक पुरानी किश्ती जलकर राख हो गई है। साथ ही लकड़ी के पोल व सुरू के पेड़ भी आग की चपेट में अा गए। आग भड़कती देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आसपास के रिहायशी भवनों समेत दूसरी संपति को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। अग्निकांड के समीप मस्जिद भी है। इस दौरान मोहल्ले के रिहायशी मकान में रहने वाले लोगों की सांसें भी अटकी रही। बहरहाल, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। दमकल विभाग के मुताबिक अग्निकांड से 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन लाखों रूपए की संपति के अलावा रिहायशी घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है।

kirti