ऑयल फैक्टरी में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 2 लोग झुलसे

Thursday, Jan 30, 2020 - 07:20 PM (IST)

भुंतर (ब्यूरो): भुंतर से सटे शमशी इलाके में एक ऑयल फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 2 लोग आंशिक रूप से झुलस गए। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरवार को दोपहर बाद ऑयल फैक्टरी में अचानक धमाका होने से आग लग गई। इससे फैक्टरी मालिक नंद लाल व उसका पोता आंशिक तौर पर घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक की डिस्पैंसरी तेगुबेहड़ ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया है। वहीं सूचना मिलने पर कुल्लू से दमकल विभाग व पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

छानबीन में पाया गया है कि फैक्टरी में एक गैस पाइप में रिसाव हो रहा था। इस रिसाव को रोकने के लिए पाइप के नट और कस दिए गए। प्रैशर के चलते यह पाइप फट गई और धमाके के साथ आग लग गई। इस घटना से इलाके में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार चल रहा है और आग पर काबू पा लिया गया है।

Vijay