चम्बा में 2 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान

Friday, Oct 13, 2017 - 01:45 AM (IST)

चम्बा: नगर के सुल्तानुपर वार्ड के सुल्तानपुर मोहल्ला में वीरवार की सुबह 2 दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलने पर अग्रिशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि जिन दुकानों में आग लगी थी उनमें रखे सामान को तो नहीं बचाया जा सका लेकिन इन दुकानों के साथ लगती अन्य 5 दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। अग्रिमशन विभाग की मानें तो इन 2 दुकानों के सामान को आग की चपेट में आने से इसलिए नहीं बचाया जा सका क्योंकि इस घटना के बारे में जब सूचना मिली तो दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से जल चुका था। 

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दी आग की सूचना
जानकारी के अनुसार आग लगने का पता उस समय चला जब वीरवार सुबह करीब सवा 7 बजे वहां से गुजर रहे लोगों ने दोमंजिला दुकान परिसर की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलते हुए देखा। इस बारे में तुरंत दुकानदारों को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर जब दुकानों को खोला तो भीतर रखा सामान जल चुका था। राहत की बात यह रही कि आग नीचे मौजूद 2 दुकानों तक नहीं पहुंची। आग की इस घटना से प्रभावित होने वाले दुकानदारों की पहचान अभिमन्यु शर्मा व सुभम महाजन के रूप में की गई। प्रथम दृष्टि में आग की घटना से साढ़े 3 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। वहीं एस.डी.एम. चम्बा राहुल चौहान ने बताया कि राजस्व विभाग को इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।