जिला में 13 चौकियों में अब दर्ज हो सकेगी एफआईआर

Sunday, Jan 24, 2021 - 10:34 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा में आपराधिक मामलों को दर्ज करवाने के लिए अब पुलिस थानों के चक्कर नहीं काटने पडें़गे। वहीं, लोगों को चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पुलिस थानों का रूख नहीं करना पड़ेगा। जिला कांगड़ा की पुलिस चौकियों में ही अब यह सुविधा लोगों को मिलेगी। जिला कांगड़ा के 13 पुलिस चौकियों को इसके लिए अधिकृत कर दिया गया है। इस संबंध में जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने आदेश जारी कर दिए हैं और यह सुविधा जिला की 13 पुलिस चौकियों में उपलब्ध हो पाएगी। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि जिला कांगड़ा में वर्ष 2020 में 13 रिपोर्टिंग पुलिस पोस्ट स्थापित की गई हैं। इनमें उक्त सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्ट योल, टांडा, रानीताल, डाडासीबा, मुलथान, संसारपुर टैरस, सदवां, बड़ोह, ठाकुरद्वारा, कोटला, चढिय़ार, लगडू और ढांगूपीर पुलिस पोस्ट में अब लोग एफआईआर भी दर्ज करवा सकेंगे और साथ ही कैरेक्टर सर्टिफिकेट का सत्यापन भी इन पुलिस पोस्ट में हो सकेगा।
 

prashant sharma