कैलेंडर बांटने के मामले में पवन काजल के खिलाफ धर्मशाला थाने में FIR दर्ज

Wednesday, May 08, 2019 - 11:16 PM (IST)

धर्मशाला: जिला निर्वाचन विभाग ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के खिलाफ धर्मशाला के सदर थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-127 के तहत बुधवार को एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी है। कांग्रेस प्रत्याशी पर अपनी कुछ जनसभाओं में बिना प्रकाशक के नाम और मुद्रक के फर्जी नाम व पते वाले पैम्फलैट लैट और कैलेंडर बांटने का आरोप है। इस बारे शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने मामले की जांच करवाई और जांच के बाद सोमवार को आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा को पवन काजल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए थे।

मुद्रक के फर्जी नाम व पते को लेकर निर्वाचन विभाग कर रहा जांच

एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने धर्मशाला थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत काजल पर एफ.आई.आर. दर्ज होने की पुष्टि की। वहीं, इस मामले में मुद्रक के फर्जी नाम व पते को लेकर भी निर्वाचन विभाग जांच कर रहा है व जल्द ही इस बारे में भी कार्रवाई हो सकती है।

Vijay