सत्ती की जुबान काटने पर इनाम रखने पर अधिवक्ता के खिलाफ FIR

Tuesday, Apr 16, 2019 - 12:33 PM (IST)

ऊना : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काटने पर 10 लाख के इनाम की घोषणा करने के मामले में भाजयुमो की शिकायत पर पुलिस ने ऊना थाना सदर में अधिवक्ता विनय शर्मा के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है। भाजयुमो पदाधिकारी खामोश जैतक की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में आई.पी.सी. की धारा 500, 506 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को नुकसान पहुंचाने और उनपर प्रहार करने के लिए अधिवक्ता विनय शर्मा लोगों को उकसा रहे है और इनाम रख रहे है।

एसपी दिवाकर शर्मा के मुताबिक शिकायत आई है और इस पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। इस सम्बंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अधिवक्ता विनय शर्मा ने कहा कि भाजयुमो उनके खिलाफ शिकायत देकर यह साबित किया है कि वह प्रदेशाध्यक्ष के बयान का समर्थन कर रही है। भाजपा पूरी तरह स्वतंत्र है और भाजपा की किसी भी कार्रवाई का वह सामना करने के लिए तैयार हैं।
 

kirti