एक्स फार्म न दिखाने पर 2 टिप्पर चालकों से वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 11:15 PM (IST)

डमटाल: ढांगू पुलिस चौकी के अंतर्गत ढांगू पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा अपनी टीम सहित दैनिक गश्त पर थे तो सामने से आ रहे 2 ट्रक टिप्पर को रोका गया जिनमें क्रशर आदि लोड था। चालकों को माइनिंग एक्ट के तहत माल ढुलाई के लिए एक्स फार्म दिखाने को कहा गया लेकिन दोनों ट्रक चालक माइनिंग के तहत एक्स फार्म नहीं दिखा पाए। चौकी प्रभारी संजय शर्मा द्वारा (एच.पी. 38-1735 व पी.बी. 11वाई-9294) के चालकों से 22000 रुपए जुर्माना मौका पर वसूल किया गया। डी.एस.पी. नूरपुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिना एक्स फार्म के कच्चा माल ले जाना अवैध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News