फाइनेंसर किडनैपिंग मामले में नया मोड़, हुआ ये बड़ा खुलासा

Monday, Mar 27, 2017 - 03:38 PM (IST)

सोलन (चिन्मय कौशल): सोलन में फाइनेंसर किडनैपिंग मामले में नया मोड़ आया है जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है। जहां फाइनेंसर ने खुद ही अपने को साजिश के तहत उससे धमकी दिलवाई थी। अब पुलिस इस किडनैपिंग को दूसरे व्यापारी को फंसाने की साजिश मान रही है। दरअसल पुलिस ने हरियाणा के जींद से 3 किडनैपरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 


ये था पूरा मामला 
आरोपियों ने जनवरी माह में सोलन के फाइनेंसर और उसके बेटे को घर से अगवा कर जान से मारने की कोशिश की थी। इस घटना को अंजाम देने का आरोप शिकायकर्ता ने शहर के जाने माने व्यापारी पर लगाया था। वहीं इस वारदात से पहले फाइनेंसर ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं, पुलिस ने धमकी देने वाले को भी गिरफ्तार किया था। जिसने फाइनेंसर के खिलाफ खुलासा भी किया था। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वह किडनैपरों तक पहुंच गई है, जिसमें तीन आरोपियों को जींद से गिरफ्तार किया गया है। अब वह जल्द किडनैपिंग के किंग पिन तक पहुंचने का दावा कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द न्यायालय पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर इनसे सख्त पूछताछ करेगी।