लोगों के करोड़ों रुपए डकार फाइनांस कंपनी फरार

Sunday, May 20, 2018 - 09:01 PM (IST)

फतेहपुर: उपमंडल फ तेहपुर के कस्बा रैहन में कभी प्रोस्पैरिटी एग्रो इंडिया लिमिटेड, समुरधा जीवन तो कभी को-ऑप्रेटिव सोसायटी के नाम पर कार्यरत कंपनी गत 2016 से फुर्र हो गई है, जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों उपभोक्ताओं का लाखों क्या करोड़ों रुपया डूब चुका है। बासा निवासी मस्त राम शर्मा ने बताया कि वह कंपनी का एजैंट रहा है, उसने उपभोक्ताओं के करीब 15 से 20 लाख रुपए कंपनी में जमा करवा रखे हैं, साथ ही छत्र के कृष्ण ने बताया कि उसने अपने करीब अढ़ाई लाख व लोगों के करीब 6 लाख रुपए कंपनी में जमा करवा रखे है। अब कंपनी क्षेत्र को छोड़ कर भाग चुकी है तो उपभोक्ता हमें परेशान करने लगे हैं।


विजीलैंस के पास जाएंगे ठगे गए लोग
वहीं छत्र के ही रंजीत सिंह ने बताया कि वह भी किसी अपने की बातों में आ गया और कंपनी में अपनी जीवन भर की पूंजी करीब अढ़ाई लाख रुपए दे बैठा, जिसके वापस मिलने की उम्मीद धुंधली नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि वे जल्द अन्य ठगे गए लोगों को साथ लेकर विजीलैंस के पास जा रहे हैं, जहां से उन शातिर लोगों की धरपकड़ करने की अपील की जाएगी। उन्होंने सरकार से भी गुहार लगाई है कि कंपनी का पता लगाकर गरीब किसानों व अन्य लोगों का कंपनी में लगा पैसा वापस दिलवाया जाए।

Vijay