वित्त आयोग के अध्यक्ष ने टीम सहित मां ज्वाला के दरबार में लगाई हाजिरी

Thursday, Sep 27, 2018 - 05:46 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक/जोशी): हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह वीरवार को दल के अन्य सदस्यों के साथ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। ज्वालामुखी मंदिर पहुंचने पर राज्य सरकार की ओर से उनकी अगुवाई स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने की, जिसमें उनके साथ ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला व देहरा के विधायक होशियार सिंह भी मौजूद रहे। एन.के. सिंह ने ज्वालामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की व मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मंदिर न्यास की ओर से उन्हें मां की चुनरी व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।

धवाला ने पेश की 35 करोड़ की पेयजल योजना की फाइल
इस मौके पर स्थानीय विधायक ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से वित्त आयोग के अध्यक्ष के समक्ष ज्वालामुखी शहर के लिए 35 करोड़ रुपए की पेयजल योजना की फाइल प्रस्तुत कर ज्वालामुखी शहर के लिए योजना स्वीकृत करने की मांग रखी। इस दौरान जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल, एस.डी.एम. राकेश कुमार शर्मा व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Vijay