कैबिनेट मीटिंग में होगा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला : गोविंद ठाकुर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 05:31 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश में 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाओं को लेकर आगामी कैबिनेट मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि   पिछले कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई है, जिसमें आने वाले दिनों में सीबीएसई की परीक्षा पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में बच्चों के जीवन की सुरक्षा जरूरी है और पढ़ाई भी जरूरी है जिसके लिए इस बार सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 5 जून को कैबिनेट मीटिंग में 12वीं के छात्रों की परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने परीक्षाओं के संबध में क्या निर्णय लिया उनको स्टडी किया जा रहा है और प्रदेश में परीक्षाओं को लेकर बच्चों की सेहत और उनके जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News