कुल्लू में BJP सह मीडिया प्रभारी व पूर्व प्रधान के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर Video Viral

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 07:16 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अदालत परिसर में कुल्लू भाजपा के सह मीडिया प्रभारी व काईस पंचायत में पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि रही महिला व उसके पति के बीच मारपीट हो गई।  वहीं इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस बारे में भाजपा के सह मीडिया प्रभारी ने भी कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वही पूर्व प्रधान ने भी इस बारे शिकायत दी है  और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आपसी लेन-देन के मामले को लेकर यह मारपीट की घटना पेश आई है।

जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अदालत परिसर के बाहर अचानक हुई इस मारपीट से स्थानीय लोग भी हैरान हो गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें छुड़ाने की भी कोशिश की लेकिन बाद में उन्हें कुल्लू पुलिस को सूचित करना पड़ा और कुल्लू पुलिस के जवान उन्हें पकड़ कर थाने ले गए। जहां पर अब भाजपा के सह मीडिया प्रभारी ने अपने साथ हुई मारपीट के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस बारे एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली है और पुलिस ने दोनों पक्षो की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करने में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News