तूफान का कहर : धर्मशाला में पेड़ गिरने से युद्ध स्मारक में स्थापित फाइटर जैट क्षतिग्रस्त

Sunday, Jul 05, 2020 - 07:49 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिला में बीती रात को आए तूफान व आंधी के चलते काफी नुक्सान हुआ है। तूफान के चलते कई लिंक रोड पेड़ गिरने के कारण अवरुद्ध हुए तथा ल्हासे गिरने से गाड़ियाें की आवाजाही भी कुछ समय के लिए ठप्प रही। तूफान के चलते धर्मशाला में बने शहीद स्मारक में भी नुक्सान हुआ है। युद्ध स्मारक में स्थापित फाइटर जैट क्षतिग्रस्त हो गया। युद्ध स्मारक में लोगों को देखने के लिए इस फाइटर जैट को कुछ समय पहले ही यहां लाया गया था लेकिन चीड़ का पेड़ गिरने से यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

डिवाइन धर्मशाला का बोर्ड भी क्षतिग्रस्त

यहीं नहीं, तूफान के कारण सैल्फी प्वाइंट के नाम से मशहूर डिवाइन धर्मशाला का बोर्ड भी तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा जगह-जगह पेड़ गिरने से विद्युत तारें टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई। धर्मशाला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही, जिसे विद्युत कर्मियों द्वारा जल्द ही बहाल कर दिया गया।

Vijay