रोपड़ में ऊना पुलिस के 2 कर्मियों के साथ हाथापाई, जानिए क्या है मामला

Friday, Oct 18, 2019 - 08:10 PM (IST)

ऊना: सम्मन देने के दौरान 2 पार्टियों के बीच पंजाब के रोपड़ में हुए घमासान के दौरान ऊना पुलिस के 2 कर्मियों के साथ हाथापाई को अंजाम दिया गया है। ऊना पुलिस अधीक्षक के पास इसकी सूचना पहुंची है और पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को एसएसपी रोपड़ के साथ उठाया है। इस मामले की जांच-पड़ताल में रोपड़ पुलिस जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपए के लेन-देन को लेकर एक मामले में गैर-जमानती वारंट लेकर 2 पुलिस कर्मी शिकायतकर्ता के साथ रोपड़ गए थे, जहां दूसरी पार्टी और शिकायतकर्ता के बीच झड़प हो गई, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई बताई जा रही है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और मामला रोपड़ के एसएसपी के साथ डिस्कस किया गया है। पंजाब पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है।

Vijay