जमीनी विवाद मे दो गुटों में लड़ाई, दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए

Tuesday, Feb 01, 2022 - 10:46 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : देर शाम दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर आपसी लड़ाई के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। हालात देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस दल थाना प्रभारी भारत भूषण के नेतृत्व में मौका पर पहुंचे। बताया जा रहा है तनाव उस समय शुरू हुआ जब जेसीबी से एक जमीन पर खड़ी बस को हटाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि उस समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकठ्टे हो गए व ईटें, पत्थर आदि चलने लगे। बस मालिक अमित शाह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि देर शाम को लगभग 30-35 लोगों ने अचानक आकर उनकी बसों को जोकि उनकी जमीन पर खड़ी है, को हटाना शुरू कर दिया। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि हो सकता है कि कुछ लोग दूसरे प्रांतों से भी आए हो सकते है क्योकि एक वाहन हरियाणा नंबर का था। उनका कहना है कि उन्होंने इस जमीन का कैस सेशन कोर्ट में जीता है। इस तनाव में बताया जा रहा है कि लगभग 200-250 लोग इकठ्ठा हो गए और वहां भारी पत्थरबाजी व ईंटे भी चली। पुलिस के आने पर तनाव को काबू पाया पाया और स्थिति को नियंत्रण में किया गया। 

दूसरे पक्ष से ठाकुर प्रीतम सिंह का कहना है उन्होंने यह जमीन 2006 में अनिल शाह से खरीदी थी। उन्होंने कहा कि मैंने केवल अपने बच्चे बसों को इसलिये हटाने के लिये भेजा था ताकि ट्रेफिक जाम न हो। उनका कहना है कि हमने कोर्ट से मामला जीता है। उनका कहना है कि अचानक उनके बच्चों पर हमला किया गया और उन्हें चोंटे भी आई हैं व वाहनों का भी नुकसन हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरे दो वाहन एक कार व एक टिप्पर गत दिनों चोरी हुए है। उनका कहना है मैंने आपनी जमीन पर आपने वाहन खड़े करने के लिये भेजा था परंतु यहां बसें थी। मैंने पहले भी पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि उनके बच्चों पर हमला हुआ अगर वहां से निकलने में न कामयाब ना होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय प्रधान अनिल धमीर ने कहा कि जो भी हुआ अति दुभाग्यपूर्ण है और मसले का हल शांति पूर्ण होना चाहिए था। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके अब सीसीटीवी कैमरों को खंगाले है और देखेंगे कि कौन उप्रदव में कौन शामिल है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। 
 

Content Writer

prashant sharma