जमीनी विवाद को लेकर 2 परिवारों में जमकर चले दराट व डंडे, 4 लोग घायल (Video)

Monday, Oct 14, 2019 - 12:00 PM (IST)

नादौन (संजीव बोबी): नादौन की ग्राम पंचायत नौंहगी के गांव कुठियाना में रविवार शाम जमीनी विवाद को लेकर 2 परिवारों में दराट, डंडे व लात-घूंसों का जमकर प्रयोग हुआ, जिससे 4 लोग जख्मी हुए हैं। गांव कुठियाना के निवासी सूरम सिंह ने अपने पड़ोसी हंस राज जो नौंहगी पंचायत का प्रधान भी है, उस पर व उसके भाई पवन कुमार के अलावा अजय कुमार, मनोज कुमार, संसारो देवी, मिलापो  देवी, रीता देवी, पूनम कुमारी सहित कुछ बाहर के लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में सूरम सिंह ने हंसराज व उनके परिवार के लोगों पर उसके घर में घुसकर उस पर व उसके परिवार पर दराट, डंडों व लात-घूंसों से हमला करने का आरोप लगाया है। इस मारपीट मेंं सूरम सिंह व उसकी भाभी शारदा कुमारी को गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं पंचायत प्रधान हंसराज ने सूरम सिंह पुत्र पर्स राम व उसके परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है। हंस राज ने पुलिस को शिकायत की है कि जब संपर्क सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा था तो सूरम सिंह व उसके परिवार के लोगों ने काम को रोका तथा मुझसे व मेरे परिवार से मारपीट की, जिससे एक महिला सहित उसे भी गंभीर चोटें आई हैं।उधर, एसएचओ प्रवीण कुमार राणा ने बताया के मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है तथा दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं। घायलों का मैडीकल करवाया जा रहा है। वहीं मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay