कुलविन्द्र बिल्ला व निधि रस्तोगी के गानों पर जमकर नाचे दर्शक
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 12:58 AM (IST)

पालमपुर: राज्य स्तरीय होली महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या कुलविन्द्र बिल्ला के नाम रही। इस अवसर पर कुलविन्द्र बिल्ला ने ‘अख बुआ तो बचा के’, ‘अखने ते बड़ी अंग्रेजी बोल्दा’, ‘छुटियां दे विच ओदा बुआ कोल ओणा’, ‘सेम टेम सेम जगह’, ‘केंदे डीसीपी सलूट ओनु मारदा’, ‘डरदी रब रब करदी’, ‘बोलो तारा रा रा’ और ‘सावन में लग गई आग’ गाने गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर किया। निधि रस्तोगी ने ‘क्योंकि तुम ही’ हो, ‘तारे गिन-गिन’, ‘सावन में लग गई आग’, ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’, ‘छोरा गंगा किनारे वाला’, ‘जट यमला पगला दीवाना’, ‘जय जय शिव शंकर’, ‘पूरा लंदन ठुमकदा’ और ‘बीड़ी जलाई ले’ गाने गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
स्थानीय कलाकारों ने भी बांधा समां
हिमाचली गायक संजीव दीक्षित ने ‘हमदम मेरे मान भी जाओ’, ‘जाने दे जाने दे’, ‘बोतल रह गई ठेके’ व ‘चल शिमले चल शिमले’ गाने गाए। इस दौरान जॉनी खान ने लोगों का मनोरंजन उन्हें हंसा कर किया। गायक पम्मी ठाकुर ने ‘आज मौसम बड़ा बेईमान’, ‘कंगना हो’, ‘धनतारा बजदा’ व ‘मेरेया छेल जवाना ओ’ आदि गाने गाए। इससे पूर्व कलाकारों ने शिव की शादी दिखाई तथा स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कुछ स्थानीय गायकों ने भी कार्यक्रम में समां बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी एवं नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल भी उपस्थित रहे।
पुलिस को करनी पड़ी कसरत
मौसम साफ रहने के कारण रविवार को पंडाल पूरा भरा हुआ था। कार्यक्रम के दौरान गायक कुलविन्द्र बिल्ला को स्टेज पर लाने तथा भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी। इस दौरान भीड़ 10 बजे तक डटी रही। बार-बार कुलविन्द्र बिल्ला के दर्शकों में जाने के कारण पुलिस को भारी कसरत करनी पड़ी।