कुल्लू में ABVP का उग्र प्रदर्शन, फीस वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Friday, Mar 22, 2019 - 02:32 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): प्रदेश विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा बार-बार कॉलेजों में छात्रों की फीस वृद्धि के मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। छात्राओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के कॉलेजों में फीस बढ़ौतरी पर रोष जताया है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लिया जाए, वरना पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। छात्र नेता यामिनी ने बताया कि कुल्लू जिला में कई छात्र दूरदराज क्षेत्रों से पढ़ने के लिए आते हैं। वह छात्र पहले से ही गरीब तबके के होते हैं और ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन बार-बार फीस वृद्धि कर उनके ऊपर आर्थिक बोझ डाल रहा है। जो बिल्कुल भी सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय पर में पढ़ने वाला आम छात्र बार-बार हो रही इस प्रकार की फीस वृद्धि से परेशान हो रहा है। आए दिन अक्सर परीक्षाओं के समय ही इस प्रकार की फीस वृद्धि की जाती है, जोकि किसी भी प्रकार के तर्कसंगत नहीं है। इससे विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारियां करने में कठिनाई आ रही है। ऐसे में विद्यार्थी परिषद ने सवाल उठाया है कि विद्यार्थी इस बढ़ती फीस वृद्धि का सामना करेगा या परीक्षाओं की तैयारियों के लिए समय देगा।

kirti