साबुन उद्योग में लगी भीषण आग, 8 लाख का नुक्सान

Saturday, Mar 17, 2018 - 07:02 PM (IST)

टाहलीवाल: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव गौंदपुर जयचंद में साबुन का उत्पादन करने वाले एक उद्योग में शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई। इस आग से साबुन उद्योग को 8 लाख रुपए के करीब नुक्सान हो गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब की सीमा से सटे गांव गौंदपुर जयचंद में साबुन का उत्पादन करने वाले उद्योग में अज्ञात कारणों से आग लगने से आयल, केबल तार, कन्वेयर, थरमोपरोडायल, मोटरें व रॉ मैटीरियल राख हो गया, जिससे उद्योग को करीब 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इस आग की चपेट में नहीं आया। फायर ब्रिगेड टाहलीवाल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किए परंतु ऐसा न होता देखकर शीघ्र ही दमकल विभाग को ऊना दमकल विभाग से भी एक वाहन आग बुझाने के लिए मंगवाना पड़ा। 

आग से और अधिक हो सकता था नुक्सान
यदि फायर ब्रिगेड टाहलीवाल के कर्मचारियों द्वारा आग पर नियंत्रण नहीं किया जाता तो नुक्सान और अधिक हो सकता था। उद्योग की आग पर काबू पाने में फायर चौकी टाहलीवाल के कर्मचारियों इंचार्ज जयपाल सिंह, फायरमैन सुभाष चन्द्र, मोहन लाल, पंकज कुमार व चालक विनोद ने अहम भूमिका निभाई। डी.एस.पी. हरोली कुलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा मौके का मुआयना कर तथ्यों को खंगाला जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Punjab Kesari