दोमंजिला मकान में लगी भीषण आग, बेघर हुए 2 भाइयों के परिवार

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 10:29 PM (IST)

रिवालसर: बल्ह उपमंडल की पंचायत बरस्वाण के गांव रोपड़ी में 2 भाइयों का स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपए की घरेलू सम्पत्ति आग की भेंट चढ़ गई। संयुक्त मकान में रह रहे डूम राम व हेत राम के दोमंजिला 4 कमरों के मकान में मंगलवार प्रात: करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के समय घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने घर में आग लगती देख शोर मचाया और जब तक घर वाले व ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने पूरे मकान को घेर लिया था। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी। अग्निशमन के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग तो बुझा दी लेकिन लाखों रुपए के घरेलू सामान, खाद्य सामग्री, गहने व बर्तनों को जलने से नहीं बचा पाए।
PunjabKesari

प्रभावित परिवारों को 5-5 हजार की फौरी राहत दी
इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से साथ लगते मकान को जलने से बचा लिया। दोनों प्रभावित परिवार बी.पी.एल. से संबंधित हैं। पंचायत प्रधान निर्मला देवी, उपप्रधान दलीप सिंह ठाकुर व पूर्व प्रधान प्रेम सागर ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र आर्थिक मदद देने की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर से कानूनगो रिवालसर धर्म चंद व हलका पटवारी ने मौके पर पहुंच कर प्रारंभिक रिपोर्ट में करीब 10 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार 5,000 रुपए की फौरी राहत के साथ तिरपाल भी दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News