भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ी आरा मशीन, 40 लाख का नुक्सान

Sunday, Aug 27, 2017 - 07:47 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू मुख्यालय में शनिवार देर रात लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। अग्निशमन कर्मियों व स्थानीय लोगों के प्रयासों के कारण करीब 2 करोड़ की संपत्ति आग की भेंट चढऩे से बचा ली गई। प्रभावितों में आरा मशीन मालिक टशी दावा, फर्नीचर इंडस्ट्री मालिक शेर सिंह, सब्जी-फल विक्रेता शराफत अली व पड़ोसी कश्मीर शामिल हैं। आग सबसे पहले रात करीब 12 बजे सरवरी बस अड्डे के समीप आरा मशीन में लगी तथा देखते ही देखते लकड़ी और लकडिय़ों से निकलने वाला बूरा, स्लीपर और फर्नीचर आग की चपेट में आ गए, जिससे आग और भी तेजी से फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर के मकानों की छतों पर रखी पानी की टंकियां भी पिघल गईं।

40 लाख की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान
आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों का दल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आरा मशीन में लगी मोटर, कम्प्रैशर व लकड़ी जल कर राख हो गई। आग की लपटों में फर्नीचर से भरी फर्नीचर इंडस्ट्री व सब्जी-फल विक्रेता का स्टोर भी जल गया। बताया जा रहा है कि डुगीलग के सूरत राम ने आरा मशीन में करीब डेढ़ लाख की लकड़ी चरान के लिए रखी थी जोकि आग की भेंट चढ़ गई है। अग्निशमन कर्मी सुबह तक आग बुझाने में लगे रहे, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी, इस बात का पता नहीं चल पाया है। आग से करीब 40 लाख की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान है।