पुलिस कालोनी में लगी भीषण आग, 4 सरकारी क्वार्टर जलकर राख

Saturday, Apr 15, 2017 - 11:26 PM (IST)

चम्बा: पुलिस कालोनी खैरी के परिसर में शुक्रवार रात को आग लगने से 4 क्वार्टर राख हो गए। जानकारी अनुसार बीती रात को गांव संजपोई में मौजूद पुलिस आवासीय कालोनी परिसर के बीचोंबीच स्थित सेवा प्रोजैक्ट स्टाफ  के क्वार्टर से अचानक आग की लपटें निकली शुरू हुईं। इस दौरान क्वार्टरों में रखे रसोई गैस के सिलैंडरों के आग की चपेट में आने से फट गए। सिलैंटरों की फटने की आवाज सुनकर अपने घरों में सोए लोग उठ कर घटनास्थल की तरफ दौड़े चले आए। क्वार्टरों को जलता देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया।

खस्ताहाल बिजली की वायरिंग मानी जा रही कारण
बनीखेत फायर पोस्ट और एन.एच.पी.सी. के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक 4 क्वार्टर पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे। प्रथम दृष्टि में आग लगने का मुख्य कारण इन क्वार्टरों की खस्ताहाल बिजली की वायरिंग को माना जा रहा है। पुलिस ने अपने रोजनामचे में इस मामले की रिपोर्ट डाल कर कारणों की जानकारी हासिल करने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।