फार्मा उद्योग में लगी भीषण आग, 10 लाख का नुक्सान

Thursday, May 03, 2018 - 01:52 AM (IST)

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक फार्मा इकाई में बुधवार को करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। जैसे ही इकाई के एक विभाग से कामगारों ने धुआं उठते हुए देखा तो उनमें भगदड़ मच गई और सभी इकाई से बाहर भागे जिसके बाद तुरंत दमकल दस्तों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कालाअंब, नाहन व हरियाणा के नारायणगढ़ से दमकल दस्ते मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आग से इकाई का करीब 10 लाख रुपए का नुक्सान हो गया।


आग लगने के कारणों का नहीं लगा पता 
आग इतनी फैल गई कि उस पर देर शाम को काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के एल.एफ. राम कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल दस्ते कालाअंब पहुंचे और आग पर शाम को करीब साढ़े 7 बजे काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपए का नुक्सान बताया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

Vijay