दवा उद्योग में शॉर्ट सर्किट ने बरपाया कहर, आग लगने से 12 लाख का नुक्सान(Video)

Monday, Feb 11, 2019 - 03:09 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के चम्बाघाट स्थित लीनस लाइफकेयर फार्मा उद्योग के स्टोर में रविवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे दवा उद्योग में पड़ा 12 लाख रुपए का कच्चा माल (कैमिकल) जलकर राख हो गया। अग्रिशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करीब 2 करोड़ की संपत्ति स्वाह होने से बचा ली। बता दें कि रविवार को उद्योग में छुट्टी थी और घटना के समय कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। उद्योग में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए। कैमिकल में लगी आग जल्दी से इतनी भड़क गई कि विभाग के कर्मचारियों को दूसरी फ ायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाना पड़ा। करीब 7 बजे तक दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था।

पैट्रोलियम जैली व ग्लीसरीन में लगी थी आग

आग उद्योग की निचली मंजिल में लगी थी और इसकी सूचना करीब सवा 6 बजे अग्रिशमन विभाग को दी गई। बताया जा रहा है कि पैट्रोलियम जैली व ग्लीसरीन में आग लगी थी। इस पर कंपनी के जी.एम. भूप राम वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। रविवार के अवकाश के कारण वह सोलन से कहीं बाहर हैं। अभी मौके पर पहुंचकर ही आकलन हो पाएगा। अग्निशमन विभाग के फ ायर स्टेशन सोलन के प्रभारी राजा राम ने बताया कि कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। आग बुझाने के लिए 2 दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लगभग 12 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। इसके अलावा करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को बचा लिया गया है।

Vijay