बाथड़ी में भीषण अग्निकांड, प्रवासियों के 9 आशियाने जलकर राख

Wednesday, May 23, 2018 - 07:42 PM (IST)

टाहलीवाल: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल बेला बाथड़ी के एक उद्योग के पास अज्ञात कारणों से लगी आग से 9 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। इन झुग्गियों के आग की चपेट में आने से प्रवासी कामगारों का घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। फायर चौकी टाहलीवाल के कर्मचारियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पाकर 10 झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचाया गया अन्यथा अन्य झुग्गियां भी आग की चपेट में आ सकती थीं। झुग्गियों के जलने से प्रवासी कामगारों का 70 हजार के करीब नुकसान हुआ है।


अग्निशमन कर्मियों ने राख होने से बचाया पैट्रोल पंप
दूसरी तरफ लालूवाल के जंगली क्षेत्र में लगी आग पैट्रोल पंप तक पहुंचने ही वाली थी कि दमकल विभाग की टीम ने सही समय पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। जंगली क्षेत्र लालूवाल में सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग की पाइपों में आग लगने से भी हजारों का नुक्सान हो गया। नई पाइप लाइन के लिए पाइप रखे गए थे जो आग की चपेट में आ गए। इसके अतिरिक्त भंडियारां, नंगलखुर्द व बीटन के जंगली क्षेत्र में लगी आग पर भी फायर चौकी टाहलीवाल के इंचार्ज प्यारा सिंह, अमित कुमार, मोहन लाल व अवतार सिंह पर आधारित टीम द्वारा नियंत्रण पाकर लाखों की निजि व सरकारी वनसंपदा को बचाया गया।

Vijay