शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग, 5 दुकानें जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 09:25 PM (IST)

गलोड़: गलोड़ बाजार के साथ लगते लहड़ा में गत रात्रि शार्ट सर्किट से लगी आग में 5 दुकानें जलकर राख हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दुकानों में आग लगी उसमें सुरेंद्र कुमार की 2, हरि राम की 2 व पुरुषोत्तम दास की 1 दुकान थी। इस हादसे को बाबा बालक नाथ मंदिर से वापस आ रहे श्रद्धालुओं ने देखा जोकि ज्वालाजी जा रहे थे। स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने बताया कि दुकानों में आग लगने पर उसने लोगों को आवाजें लगाईं, साथ ही लहड़ा गांव के युवा वर्ग को भी इस घटना के बारे में सूचित किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाना पड़ा। दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। 

PunjabKesari

विद्युत विभाग से की थी मीटर बदलने की मांग
इस घटना से 4 दुकानें पूरी तरह जल गई हैं। प्रभावित दुकानदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आग की इस घटना से दुकान में रखे 50 धागे के डिब्बे, 30 थान कपड़े व 45,000 रुपए की लकड़ी भी जलकर राख हो गई, वहीं पुरुषोत्तम दास के कपड़ों के 50 पीस, एक वाशिंग मशीन व सिलाई मशीन जल गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग से कई बार मीटर बदलने की मांग की थी लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पंचायत उपप्रधान राकेश शर्मा ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News