भीषण आग ने उजाड़ा आशियाना, पशुशाला जलकर राख

Friday, Jun 16, 2017 - 01:20 AM (IST)

हमीरपुर: विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत कलवाल के लोहारली गांव में भीषण आग लगने से एक मकान व उपमंडल नादौन की पनसाई पंचायत के बेहा गांव में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। आग की इन घटनाओं में लाखों का नुक्सान हुआ बताया जा रहा है। पहले मामले गांव लोहारली में बलबीर सिंह पुत्र शंभू राम का मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में पीड़ित परिवार को लगभग 5 लाख का नुक्सान उठाना पड़ा है। ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। वहीं प्रशासन की तरफ  से तहसीलदार प्रेम सिंह भाटिया ने पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपए राहत के रूप में दिए। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका।



बेहा गांव में पशुशाला जलकर राख 
दूसरे मामले में उपमंडल नादौन के अंतर्गत आती पनसाई पंचायत के बेहा गांव में एक पशुशाला जलकर राख हो गई, जिसमें करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। पीड़िता सत्या देवी पत्नी होशियार सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह जब घर के लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे तो अचानक ग्रामीणों का शोर सुनकर घर के बाहर आ गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनकी पशुशाला में आग लगी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पशुशाला जलकर राख हो चुकी थी। तहसीलदार अनिल मनकोटिया ने बताया कि हलका पटवारी प्यार चंद को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।