यहां भीषण अग्निकांड ने उजाड़े प्रवासियों के आशियाने, जिंदा जली मासूम (PICS)

Monday, Apr 29, 2019 - 05:07 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी में भीषण अग्निकांड में प्रवासियों के आशियाने जलकर राख हो गए। इस आगजनी में एक ढाई साल की मासूम की दर्दनाक मौत हुई जबकि तीन लोग घायल हो गए। आगजनी में 35 झुग्गियां जलकर राख हुई है। हालांकि कोई भी प्रवासी झुग्गियों के अंदर नहीं था, लेकिन ढाई वर्षीय बच्ची अपनी झुग्गी में सो रही थी जिसकी आग के चपेट में आने से मौत हो गई।


अचानक लगी आग की लपटें जब दूर-दूर तक दिखने तो स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की 4 गाड़ियों से भयंकर आग पर काबू पाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मामला दर्जकर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।


एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि अग्निकांड में बच्ची की मौत हो गई। प्रवासियों को कितना नुक्सान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। उनका कहना है कि आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ekta