Bilaspur: ट्रक और टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर, चालक की मौत, एक गंभीर घायल
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 02:30 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। नेशनल हाईवे शिमला-धर्मशाला पर बिलासपुर के नवोदय स्कूल के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में ट्रक और टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए एम्स ले जाया गया।
यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल पर मलबे का ढेर लग गया और हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृत ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।
घायल टिप्पर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक उसकी जान बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।