वायदे से मुकरा विभाग नहीं दी बेटे को नौकरी

Friday, Feb 15, 2019 - 09:50 AM (IST)

पांवटा साहिब : गिरिपार क्षेत्र के ठोंठा जाखल पंचायत के बायला गजोन के जोगी राम ने सरकार व लोक निर्माण विभाग से बेटे को उनकी जगह एक बार फिर नौकरी पर लगाने की गुहार लगाई है। जोगी राम ने बताया कि वह वर्ष 1986 से लोक निर्माण विभाग में बेलदार के रूप में कार्य करता था। वर्ष 2004 में पत्थर तोड़ते समय उनकी आंख में चोट लगने के कारण वह नीचे गिर गया था। जिस कारण उसे गंभीर चोटें आई थी। बाद में विभाग ने उसे यह कहकर निकाल दिया कि उससे अब काम नहीं हो पाएगा और वह उसकी जगह उसके बेटे को नौकरी पर रख लेंगे। लेकिन अभी तक उनके बेटे को नौकरी नहीं दी गई।

इस कारण उन्हें घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हुआ है। जोगी राम ने बताया कि इस बारे में 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उसके बाद वर्ष 2015 में वीरभद्र सिंह व राज्यपाल से मिला था। बाद में राज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग को उसके बेटे को नौकरी देने के लिए पत्र लिखा था जिस पर लोक निर्माण विभाग ने मुझसे कागजात मगवाएं थे लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोक निर्माण विभाग शिलाई के अधिशासी अभियंता पी.के. उप्रेती ने बताया कि उक्त मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा मामला है तो इसके बारे में पता किया जाएगा।
 

kirti