त्योहारी सीजन में स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, घटिया मिठाई बेचने वालों पर कसा शिकंजा(Video)

Sunday, Nov 04, 2018 - 02:47 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): त्यौहार के सीजन में लोग मिठाई खरीदते नजर आते हैं। जिससे इन कुछ दिनों में मिठाई की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में जिला के पड़ोसी राज्यों से नकली मिठाई जिला सिरमौर में पहुंचने लग जाती है। ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है। त्यौहार के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मिठाई की दुकानों में दबिश देनी शुरू कर दी है।

पिछले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांवटा साहिब में मिठाई की विभिन्न दुकानों पर छापा मार 6 क्विंटल मिठाई को नष्ट किया है। सीएमओ सिरमौर डॉ संजय शर्मा ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। विभाग मिठाई की दुकानों पर निरंतर छापेमारी कर रहा है ताकि स्थानीय लोगों की सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ ना हो सके। डॉ संजय शर्मा ने कहा कि त्योहारों के देखते हुए लोगों को खुद भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Ekta